#@हरदोई:- गायब किशोरी बरामद शांतिभंग में पांच का चालान@#
#@हरदोई:- गायब किशोरी बरामद शांतिभंग में पांच का चालान@#
टड़ियावां:- स्थानी पुलिस ने गायब किशोरी को सकुशल बरामद करने के साथ पांच आरोपियों का शांति भंग में चालान कर विधिक कार्यवाही की गई@#
#@प्रभारी निरीक्षक रायसिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 170/21 धारा 363/ 366 आईपीसी से संबंधित पीड़िता को आज शुक्रवार को सकुशल पुलिस द्वारा बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही क्षेत्र में दूसरों को गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में पुलिस द्वारा 5 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों का चालान किया गया@#


No comments