Breaking News

#जौनपुर:- ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने किया कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन#


#जौनपुर:- ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने किया कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन#

#जौनपुर : में ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट के सौंजय से निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीनेशन शिविर कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी के निवास नवाब मंज़िल पुरानी बाज़ार में किया गया।
संस्था के संस्थापक ने बताया जनता को कोविड 19 वैक्सीनेशन शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य जनता को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना मेरा उद्देश्य है साथ ही ज़ैदी ने बताया कि इस शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं में अधिक जागरूकता दिखी। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एम.ओ.आई.सी आनंद प्रकाश रसूलाबाद एवम जनपद के सभी सम्मानित अधिकारियों के द्वारा इस शिविर का आयोजन लगातार कराए जाने की सराहना की गई। यह शिविर इसी तरह लगातार तब तक चलता रहेगा जब तक की जनपद में एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने ना पाये। एम.ओ आई.सी आनंद प्रकाश रसूलाबाद के द्वारा समय-समय पर कैंप का निरीक्षण किया गया। मुख्य रुप से सैय्यद लाडले ज़ैदी,परवेज़ ज़ैदी,शहबाज ज़ैदी, जहांगीर ज़ैदी,रविश हसन नजफ़ी एवं शिविर में लगे स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी से वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हुआ और अनवरत जारी रहेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments