#शाहजहांपुर:- अटल भक्त से ध्रुव ने पाया हरि दर्शन: अनूप ठाकुर जी महाराज#
#शाहजहांपुर :- अटल भक्त से ध्रुव ने पाया हरि दर्शन: अनूप ठाकुर जी महाराज#
#शाहजहांपुर:- शाहजहांपुर के रज्जव कटियागांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने भक्त ध्रुव के चरित्र चित्रण के जरिए श्रद्धालुओं को धर्म व सुकर्म का उपदेश दिया कहा कि-पांच साल की छोटी सी उम्र में उन्हें हरि दर्शन का अवसर मिला जो उनके संचित कर्मो का प्रतिफल था, ध्रुव के जन्म व उनकी साधना के जरिए कथा में भावप्रण दृश्य उपस्थित करते हुए अनूप ठाकुर ने कहा कि गंगा सागर के तट पर तपस्या करने पहुंचे बालक ध्रुव वहां शोर के चलते आगे बढ़ गए। उन्हें लगा कि उस स्थान पर ईश्वर की स्तुति में व्यवधान होगा। भक्ति स्थल बनने से वंचित होते देख मैया गंगा प्रकट हुई और ध्रुव के सम्मुख यह भरोसा दिया कि वह इस जगह आवाज नहीं करेंगी। ठाकुर जी महाराज ने कहा कि तभी से लक्ष्मण झूला के पास गंगा मैया आवाज नहीं करती हैं। कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि घोर तपस्या से प्रसन्न नारायण ने उनके लिए विमान भेजा। भक्त ध्रुव उसमें सवार हुए, लेकिन फिर जाने से इंकार कर दिए। उन्होंने कहा कि वह अकेले नहीं जाएंगे साथ में माता जी को भी होना चाहिए। देवदूतों ने उन्हें बताया कि ऐसे महान भक्त की मां की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। आप चलिए उनका विमान आगे चल रहा है। ठाकुर जी ने इस प्रसंग के जरिए सुझाया कि योग्य पुत्र माता को भी धन्य कर देता है। अनूप ठाकुर ने यह भी कहा कि खेलने-कूदने की अवस्था में भक्त ध्रुव को ईश्वर ने अपना दर्शन देकर यह प्रमाणित किया है कि संचित कर्मो का प्रतिफल मिलता है। ध्रुव की पीढ़ी के माध्यम से कथा को गति देते अनूप ठाकुर जी ने धर्मात्मा राजा अंग और उनके नास्तिक पुत्र वेन का प्रसंग सुनाया। कहा कि वेन के शासन काल में धर्म पर रोक लगा दी गई। सभी संत एक साथ उनसे मिलकर इस पर आपत्ति किए और ईश्वर की सत्ता को नकारने के चलते वेन की मृत्यु हो गई अनूप ठाकुर ने बताया कि ईशनिंदा करने वाले का स्वयं नाश हो जाता है। राजा प्रथु के शासन काल में गाय बनी पृथ्वी और बछड़ा बने इंद्र, कुबेर व बृहस्पति आदि, फिर धरती पर सुख संपन्नता आई#
#इस मौके पर प्रमुख रूप से दाताराम जी पूर्व प्रधान, रोमी बाबू, पप्पू कश्यप, अनुज कश्यप प्रीतू सिंह सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments