Breaking News

#हरदोई:- भक्ति हैं सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली: अनूप महाराज#


#हरदोई:- भक्ति हैं सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली: अनूप महाराज#


#हरदोई:- भक्ति हैं सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली: अनूप महाराज#


#हरदोई:- भक्ति हैं सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली: अनूप महाराज#


#हरदोई:- भक्ति हैं सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली: अनूप महाराज#


#हरदोई : के ग्राम सुहेड़ी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर महाराज ने द्वारिका लीला, सुदामा चरित, परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई ठाकुर महाराज ने कहा कि बिना साधना के भगवान का सानिध्य नहीं मिलता द्वापर युग में गोपियों को भगवान श्री कृष्ण का सानिध्य इसलिए मिला, क्योंकि वे त्रेता युग में ऋषि-मुनि के जन्म में भगवान के सानिध्य की इच्छा को लेकर कठोर साधना की थी। शुद्ध भाव से की गई परमात्मा की भक्ति सभी सिद्धियों को देने वाली है। उन्होंने कहा कि गोपियों ने श्री कृष्ण को पाने के लिए त्याग किया परंतु हम चाहते हैं कि हमें भगवान बिना कुछ किये ही मिल जाये, जो की असम्भव है भागवत कथा में अनूप महाराज ने कहा कि शुकदेव जी महाराज परीक्षित से कहते हैं, राजन जो इस कथा को सुनता है उसे भगवान के रसमय स्वरूप का दर्शन होता है, उसके अंदर से काम हटकर श्याम के प्रति प्रेम जाग्रत होता है। जब भगवान प्रकट हुए तो गोपियों ने भगवान से तीन प्रकार के प्राणियों के विषय में पूछा। एक व्यक्ति वो हैं जो प्रेम करने वाले से प्रेम करता है, दूसरा व्यक्ति वो है, जो सबसे प्रेम करता है, चाहे उससे कोई करे या न करे। तीसरे प्रकार का प्राणी प्रेम करने वाले से कोई सम्बन्ध नहीं रखता और न करने वाले से तो कोई संबंध हैं ही नहीं। आप इन तीनों में कौन से व्यक्ति की श्रेणियों में आते हो भगवान ने कहा कि गोपियों जो प्रेम करने वाले के लिए प्रेम करता हैं वहां प्रेम नही हैं वहां स्वार्थ झलकता है। दूसरे प्रकार के प्राणियों में हैं माता-पिता और गुरुजन। संतान भले ही मन में अपने माता-पिता के, गुरुदेव के प्रति प्रेम हो या न हो। लेकिन माता-पिता और गुरु के मन में पुत्र के प्रति हमेशा कल्याण की भावना बनी रहती है। लेकिन तीसरे प्रकार के व्यक्ति किसी से प्रेम नहीं करते। श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, व्यास पूजन विधिवत हुआ आयोजक रंजीत सिंह फौजी, राहुल सिंह फौजी, राकेश सिंह फौजी, सर्वजीत सिंह, दीपू सिंह, गोविंद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, बसंत सिंह, पुष्कर सिंह, हवलदार सिंह, देशराज सिंह आदि भक्त विराजमान रहें#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments