#हरदोई:- अनूप ठाकुर जी महाराज द्वारा श्रीराम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई गयी#
#हरदोई:- अनूप ठाकुर जी महाराज द्वारा श्रीराम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई गयी#
#हरदोई : के सुहेड़ी ग्राम में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने पंचम दिवस में प्रभु श्रीराम व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई ठाकुर जी महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं अनूप महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है इस दौरान उन्होंने गजेंद्र मोक्ष राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि तालाब में स्नान करने गए गजेंद्र का पैर घड़ियाल ने पकड़ लिया था जिसकी पीड़ा से गजेंद्र परेशान था और उसने भगवान का स्मरण किया जिसके बाद भगवान नारायण पहुंचकर गजेंद्र को मुक्त कराया। इसके बाद अयोध्या में जन्मे भगवान श्री राम की कथा सुनाई इसमें बताया कि राजा दशरथ महारानी कौशल्या के घर जन्म हुआ भगवान श्री राम ने मर्यादा स्थापित कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये इसके बाद कथा व्यास अनूप महाराज ने बताया कि कंस की चचेरी बहन देवकी का विवाह वसुदेव के साथ हुआ था। देवकी के विदाई के दौरान आकाशवाणी हुई कि देवकी के आठवें पुत्र के द्वारा तू मारा जाएगा। आकाशवाणी सुनकर कंस ने देवकी को मारने के लिए तलवार निकाल ली। तलवार निकालने पर वसुदेव ने कंस से अनुग्रह कर साथ ही वचन दिया कि देवकी की सभी संतान आपको सौंप दूंगा। कंस ने वसुदेव की बात मान ली और वसुदेव व देवकी को कारावास में डाल दिया। कारावास में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, आयोजक रंजीत सिंह फौजी, राहुल सिंह फौजी, दीपू सिंह राघव शुक्ला नटवर, गोविंद आदि बड़ी संख्या में भक्त विराजमान रहें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments