Breaking News

#उन्नाव:- मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा0 प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वृहद गो संरक्षण केन्द्र, ग्राम थाना, विकास खण्ड सि0 सरोसी में गोपाष्टमी के पर्व पर मा0 विधायक सदर, श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा गो पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया#


#उन्नाव:- मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा0 प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वृहद गो संरक्षण केन्द्र, ग्राम थाना, विकास खण्ड सि0 सरोसी में गोपाष्टमी के पर्व पर मा0 विधायक सदर, श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा गो पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया#

#उन्नाव : इस अवसर पर मा0 विधायक जी द्वारा गायों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आये हुए पशुपालकों को जागरूक किया गया। अन्य गो संवर्धन के पदाधिकारियों द्वारा गायों के गोबर, गोमूत्र एवं दूध के महत्व के बारे पशुपालकों को जानकारी दी गयी#
#मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत पशुपालकों को अधिक से अधिक गाय लेने, गोवंश टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, कुपोषित बच्चों के परिवारों को गो आश्रय स्थलों से दुधारू गाय उपलब्ध कराने हेतु जागरूक किया गया। कृषि विभाग द्वारा पराली दो खाद लो कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 टैªक्टर ट्राली पराली कृषकों के द्वारा गोशाला में उपलब्ध करायी गयी और उसके बदले किसानों को गोबर की खाद प्राप्त करायी गयी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान थाना, उप निदेशक कृषि, खण्ड विकास अधिकारी, सि0 सरोसी आदि उपस्थित रहे। बहुउद्देशीय पशुचिकित्सा शिविर में गोशाला के 182 पशुओं को कृमिनाशक दवा दी गयी। सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण पशुचिकित्साधिकारी सि0 सरोसी, रऊकरना, गंगाघाट, शंकरपुर सराय के द्वारा किया गया एवं विकास खण्ड के समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी एवं च0श्रे0 कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया#
#उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद में संचालित समस्त गो आश्रय स्थलों/वृहद गो संरक्षण केन्द्रांे/कान्हा गोशालाओं में गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्रीय पशुचिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सिक्रेटरी, जनप्रतिनिधि एवं पशुपालक उपस्थित रहे। गोपाष्टमी के पर्व अस्थायी गो आश्रय स्थल, मलांव विकास खण्ड नवाबगंज का शुभारम्भ भी किया गया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments