#हरदोई:- खाद की कालाबाजारी रोकने को छापेमारी# #दो : दुकान- की-लाइसेंस-निलंबित# #अधिकारियों की औचक छापेमारी से खाद विक्रेताओं में मची खलबली#
#हरदोई:- खाद की कालाबाजारी रोकने को छापेमारी#
#दो : दुकान- की-लाइसेंस-निलंबित#
#अधिकारियों की औचक छापेमारी से खाद विक्रेताओं में मची खलबली#
#हरदोई: जिले मे खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर जिले भर में ताबडतोड छापेमारी कर कार्रवाई रही है। गुरूवार को जिला कृषि अधिकारी उमेश शाहू ने बेनीगंज व कोथावां कस्बे में तमाम खाद दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए। तहसील सदर क्षेत्र में तहसीलदार डा प्रतीत त्रिपाठी व कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायण राम ने नवीन गल्ला मंडी स्थित दुकानें चेक की। शाहाबाद में भूमि संरक्षण अधिकारी श्याम नारायन राम ने दुकानों का निरीक्षण किया। सवायजपुर व हरपालपुर क्षेत्र में एसडीएम स्वाती शुक्ला व नायाब तहसीलदार के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी ने अभियान के तहत दुकानों का जायजा लिया। वहीं बिलग्राम कस्बे में एसडीएम व डीडी कृषि ने खाद दुकानों की औचक छापेमारी करते हुए। दो खाद दुकानों का लाइंसेस अग्रिम आदेशों तक निलंबित किया गया। इनमें बिलग्राम कस्बे की जैद बीज भण्डार की दुकान बिक्री दर अभिलेखों में गडबडी पाए जाने पर निलंम्बन की कार्रवाई की है। इसके अलावा न्यू राठौर खाद बीज भण्डार की दुकान बंद होने पर निलंम्बित कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी श्री साहू ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए कि उर्वरक की बिक्री अधिक दर पर ना करें, यदि फिर भी इस तरह के कृत्य करते पाया जाएगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा#
#फोटो- खाद के लिए लाइन में किसानों को आश्वस्त करते तहसीलदार सदर डा प्रतीत त्रिपाठी व खाद गोदाम में उर्वरक अभिलेख चेक करते जिला कृषि अधिकारी उमेश शाहू#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments