#हरदोई:- रावण को मिला मोक्ष, गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष#
#हरदोई:- रावण को मिला मोक्ष, गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष#
#हरदोई : लोनार- राम-रावण के बीच घनघोर युद्ध की लीला में राम की विजय हुई। अधर्म व अन्याय के प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों को आग के हवाले किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीत के बाद जमकर आतिशबाजी हुई। जय श्रीराम के नारे गुंजायमान हो उठे। इसके बाद विजययात्रा निकाली गई। रात्रि में भरत मिलाप व राजतिलक की लीला का मंचन हुआ। रावण का कुनबे सहित मोक्ष प्राप्ति से सीख लेकर दर्शकों ने नकारात्मक सोच व कुरीतियों को दहन करने का संकल्प लिया#
#श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नस्योली गोपाल (मुगलापुर) में चल रहे रामलीला महोत्सव में रामभक्तों की अपार भीड़ रही। लीला के अंतिम दिवस शनिवार की रात रामलीला का शुभारंभ भगवान श्रीराम जी की आरती से किया गया। राम-रावण के बीच घोर युद्ध की लीला के मंचन में अहंकार के मद में डूबा रावण युद्ध भूमि में आता है तथा श्रीराम के साथ घनघोर युद्ध करता है। कई बार रावण का शीष काटने के बाद दूसरा शीष आ जाता था जिससे राम विचलित हो जाते। इसके बाद रावण का भाई विभीषण श्रीराम के पास पहुंचकर उन्हें उसकी मृत्यु का राज बताते हुए उसकी नाभि में बाण से प्रहार करने को कहते हैं। तब श्रीराम ने एक ही तीर से रावण की नाभि को भेद दिया, जिससे रावण को मोक्ष प्राप्त हुआ। रामलीला में पात्रों के सुंदर एवं सजीव मंचन से उपस्थित सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई एवं जय श्रीराम का उद्घोष किया। इसके बाद रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। रावण व उसका कुनबा धू-धू कर जल उठा। लोगों ने रावण की जलती लकड़ियों को उठाने के लिए आपाधापी मची रही। इसके बाद जमकर आतिशबाजी हुई और बैंडबाजों के साथ विजय यात्रा निकाली गई। रात्रि में भरत मिलाप व राजतिलक की लीला का मंचन हुआ। लंकापति रावण की भूमिका में शशि कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष, हिन्दु युवा वाहिनी, हरदोई) ने अपनी कलाकारी का लोहा मनवाया। मुख्य प्रबंधक अनिल सिंह, अध्यक्ष महेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह भदौरिया, महामंत्री संजय सिंह चौहान, सहकोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, मंत्री देवेश कश्यप कार्यक्रम संयोजक सत्यपाल सिंह व राजवीर सिंह बड़े सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कलाकार उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...



No comments