#हरदोई:- अब ब्लॉक मुख्यालय पर भी होगी कोविड की जांच अब जिले में ही मिल जाएंगे करोना जांच की परिणाम मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया उद्घाटन#
#हरदोई:- अब ब्लॉक मुख्यालय पर भी होगी कोविड की जांच अब जिले में ही मिल जाएंगे करोना जांच की परिणाम
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया उद्घाटन#
#हरदोई : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा पर रविवार को करोना जांच लैब का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा किया#
#वीडियो कांफ्रेंसिंग से लैब का शुभारंभ होने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रभास कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी ने लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को करोना की जांच के लिए जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आर पी सी आर की जांच की जाएगी जिससे करोना की रिपोर्ट अब जिले में ही प्राप्त हो जाएगी अब तक यह जांच लखनऊ से होकर आती थी ।अब हरदोई जिले की जांच यहीं पर सुरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा पर बीएसएल टू लैब का वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने के बाद अब आर पी सी आर की जांच यहीं पर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी करोना की जांचें यहां लगी मशीनों द्वारा की जाएगी बाद में अन्य जांच में भी यहीं पर होने लगेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब आर टी पीसी आर की जांच के सैंपल लखनऊ भेजने की बजाय सुरसा आएंगे यहीं से करो ना रोगियों की जांच हो कर उसका परिणाम प्राप्त हो जाएगा जिससे रिपोर्ट जल्दी मिलेंगे#
#उद्घाटन अवसर पर सीएससी प्रभारी डॉ हेमंत राजपूत भाजपा नेता धनंजय मिश्रा सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे#

No comments