Breaking News

#हरदोई:- स्वच्छता में कहें या गंदगी में दूसरे नम्बर पर है हरदोई शहर# #हरदोई : जगह-जगह व्याप्त गंदगी, कागजों पर शहर हो रहा सुंदर#


#हरदोई:- स्वच्छता में कहें या गंदगी में दूसरे नम्बर पर है हरदोई शहर#

#हरदोई : जगह-जगह व्याप्त गंदगी, कागजों पर शहर हो रहा सुंदर#

#हरदोई : केंद्र सरकार की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में हरदोई नगर पालिका मंडल में दूसरे नंबर पर है जबकि जनपद की 13 निकायों में प्रथम स्थान मिला है, पर शहर में जगह जगह लगे गंदगी के ढेर व चोक नालियां इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं कि स्वच्छता नही बल्कि गंदगी में हरदोई शहर को प्रथम स्थान होना चाहिए। वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में देश में हरदोई नगर पालिका का 68 वां स्थान रहा था, जबकि तब से अब तक पालिका की उदासीनता व अनदेखी में और बढ़ोतरी हुई, नतीजन शहर अधिक गंदा हुआ। बावजूद इसके सर्वेक्षण में दूसरा स्थान मिलना कागजी गेम ही कहा जायेगा#

#शहर के नागरिकों की पीड़ा है कि सफाईकर्मी प्रतिदिन कूड़ा तक नही उठाते। केवल पॉश इलाक़ों व अधिकारियों के आवासों के आसपास तक ही पालिका अपनी कर्मठता दिखाती है, जबकि 80 फीसद इलाकों में गंदगी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। यही वजह है कि शहर में संक्रामक बीमारियां भी बढ़ीं हैं, किन्तु जिम्मेदार केवल कागजों पर शहर को सुंदर बनाने में जुटे हैं। पालिकाध्यक्ष का कहना है कि शहर काफी स्वच्छ है। अभी राज्य सरकार की सर्वेक्षण रिपोर्ट आनी बांकी है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments