#हरदोई:- बिलग्रामपु - पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप 4 0 लीटर अवैध शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार#
#हरदोई:- बिलग्रामपु - पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप 4 0 लीटर अवैध शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार#
#हरदोई : बिलग्रामपु - लिस ने छापेमारी कर 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ दो घरों में छापेमारी कर 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है पकड़ी गई महिला रत्ना देवी पत्नी रिंकू निवासी रावण पुरवा थाना बिलग्राम तो वही दूसरी महिला राम बेटी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल निवासी रावण पुरवा थाना बिलग्राम को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दोनों महिलाओं के ऊपर संबंधित अपराध संख्या 377/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर महिलाओं को जेल भेज दिया है तो दूसरी और थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब माफियाओं को धर दबोचा रही है आगे भी इसी तरह की कार्रवाई चलती रहेगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments