#हरदोई:- माधौगंज - संदिग्ध परिस्थितियों मे नवयुवक हुआ लापता, परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई:- माधौगंज - संदिग्ध परिस्थितियों मे नवयुवक हुआ लापता, परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई : माधौगंज - थाना क्षेत्र कुरसठ खुर्द देहात के मजरा सरदार नगर पोस्ट खुर्दा मदारपुर सरदार नगर निवासी पुनीत कुमार उर्फ शालू जो की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 18/7/2022 दिन में करीब 1:30 पर कहीं लापता हो गया । परिजनों ने बताया कि गुमशुदा युवक का नाम पुनीत कुमार उर्फ शालू पिता का नाम मुन्नू लाल उम्र लगभग 25 वर्ष कद 5 फुट रंग गेहुआ आदि पहचानो को बताते हुए परिजनों ने संबंधित चौकी व थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लापता हुए युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments