Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला - एक्वा फिना ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का खाद्य विभाग ने नमूना किया संग्रहित#


#हरदोई:- सण्डीला - एक्वा फिना ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का खाद्य विभाग ने नमूना किया संग्रहित#

#हरदोई : सण्डीला - तहसील क्षेत्र संडीला के अंतर्गत सोमवार को सतीश कुमार सहायक आयुक्त खाद्य हरदोई के नेतृत्व में संडीला स्थित वरुण बेवरेजेस कोल्ड ड्रिंक व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर एक्वाफिना ब्रांड में लेवलिंग पैकेजिंग की अनियमितता पाए जाने पर एक्वा फिना ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना संग्रहित किया गया तथा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की उस बैच की लगभग 257992 बोतल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग तीस लाख दस हजार है। निर्माता मैसर्स वरुण बेवरेजेस के यहां सीज करके उनकी अभिरक्षा में दिया गया। नामिनी मैसर्स वरुण बेवरेजेस को निर्देश दिया गया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक उक्त पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की बिक्री बाजार में न की जाए। निर्माता कंपनी द्वारा बेस्ट बिफोर समय सीमा व यूज्ड बाय समय सीमा एक ही बोतल पर अलग-अलग दर्शाई जा रही है#
इस दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनुराधा कुशवाहा, खुशी राम, राम किशोर व घनश्याम वर्मा तथा सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments