#हरदोई:-पिहानी - सावन के प्रथम सोमवार को मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़#
#हरदोई:-पिहानी - सावन के प्रथम सोमवार को मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़#
#हरदोई : पिहानी - सावन महीने के प्रथम सोमवार को कस्बे के कई मंदिरों पर हर हर महादेव तथा जय भोले के जयकारों के साथ प्रारम्भ हुआ। भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया#
#पिहानी कस्बे के श्री भूरेश्वर महादेव मंदिर,बाबा मंशा नाथ मंदिर,लक्कड़ नाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर ,आदि मंदिरों पर भक्तों ने शिवलिंग के ऊपर दूध जल भांग धतूरा तथा बेलपत्र चढ़ा कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। कस्बे के श्री भूरेश्वर महादेव मंदिर के महंत हरि किशोर द्विवेदी ने बताया कि सावन का महीना बहुत ही पावन महीना होता है इस महीने पर भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है ।इस महीने पर भगवान भोलेनाथ को दही दूध घी गंगाजल बेलपत्र भांग धतूरा आदि चढाना चाहिए क्योंकि इस पावन महीने में भगवान भोलेनाथ कि जो सच्चे मन से आराधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं मंदिर परिसर में पूजा के दौरान भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली है, भगवान भोलेनाथ के भक्त शालू द्विवेदी मनोज माली सचिन कटियार जयंत मिश्रा सागर पांडे बबलू प्रजापति आदि का कहना है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार इस सावन में कावड़ यात्रा जा रही है इस सावन के पावन महीने पर सभी भक्तों में काफी खुशी देखने को मिली है पूजा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments