Breaking News

#हरदोई:- कछौना - राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों ने काटा हंगामा#


#हरदोई:- कछौना - राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों ने काटा हंगामा#


#हरदोई:- कछौना - राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों ने काटा हंगामा#

#हरदोई : कछौना - कछौना क्षेत्र में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मैं छात्रों ने जमकर काटा हंगामा छात्रों का कहना है कि खानपान ड्रेस पंखा लेटने की सुविधा व विज्ञान वर्ग के शिक्षक ना होने जैसी कई समस्याओं को लेकर छात्रों ने हंगामा काट दिया जिसके बाद छात्रों ने हरदोई जिला अधिकारी को विद्यालय की शिकायत करने जा रहे थे तभी छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन की मदद मांगी जिसके बाद सूचना पर पहुंचे संडीला जिला के जिला संयोजक मणि सिंह शिवम त्रिपाठी व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दिया छात्रों को समर्थन छात्रों के साथ हरदोई जा रहे थे रेलवे स्टेशन फाटक तक छात्र पहुंच गए थे छात्रों के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता भी थे तभी विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को समझा-बुझाकर विद्यालय ले जाने की काफी कोशिश की लेकिन छात्र विद्यालय जाने के लिए राजी नहीं हुए रेलवे फाटक पर ही छात्र खड़े रहे वही मौके पर पहुंची एसडीएम स्वाति शुक्ला ने छात्रों को समझा बुझाकर व उनकी सभी समस्याओं को मौके पर ही सुनकर छात्रों को विद्यालय ले गई जिसके बाद छात्रों के साथ वह शिक्षकों के साथ पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया और समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया एसडीएम स्वाति सिंह ने बताया है बच्चों की जो समस्याएं थी कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो गया है व कुछ शिक्षकों की भी लापरवाही सामने आई है शिक्षकों को फटकारा गया है और जो समस्याएं उच्चाधिकारियों के लिए हैं उनको समस्याओं को लेकर के अवगत कराया जा चुका है। शुक्रवार को पुनः मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा यदि  कमियां नहीं पूरी हो तो कार्रवाई की जाएगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments