Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला - हरदोई के तीन दिग्गज मंत्री होने के बावजूद हरदोई की स्वास्थ्य सेवा बदहाल#


#हरदोई:- सण्डीला - हरदोई के तीन दिग्गज मंत्री होने के बावजूद हरदोई की स्वास्थ्य सेवा बदहाल#


#हरदोई:- सण्डीला - हरदोई के तीन दिग्गज मंत्री होने के बावजूद हरदोई की स्वास्थ्य सेवा बदहाल#

#हरदोई:- सण्डीला - सण्डीला क्षेत्र के अंतर्गत मरीजों को मेडिकल के लिए जाना पड़ रहा है गैर जनपद रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे बंद सूबे की योगी सरकार में हरदोई में तीन मंत्री हैं तीन मंत्री होने के बावजूद यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है मेडिकल कॉलेज दवाइयों और डॉक्टरों की किल्लत से जूझ रहा है मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट ना होने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड और मेडिकल व एक्सरे कराने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है रेडियोलॉजिस्ट ना होने से पुलिस महकमें को खासी दिक्कत हो रही है पुलिस को गिरफ्तार किए गए मरीज का मेडिकल और एक्सरे कराने के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया या फिर सीतापुर के सरकारी अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ती है जिले में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति खराब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हरदोई से हैं जो कि स्वास्थ्य मंत्री हैं इसके अलावा नितिन अग्रवाल आबकारी मंत्री और रजनी तिवारी उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं यह तीनों हरदोई के रहने वाले हैं इसके बावजूद जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और कोई सुध लेने वाला नहीं मरीजों को मेडिकल के लिए लखनऊ और सीतापुर भेजा जा रहा है जून में स्वास्थ्य में कहां में में हुए तबादला हुआ जिसमें रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो गया जिससे यहां मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे नहीं हो पा रहा है मरीजों को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया या सीतापुर सरकारी अस्पताल के लिए किया जा रहा है पांच बार सीतापुर भेजने पर भी नहीं हो सका मेडिकल कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि 1 सप्ताह पहले एक लड़की को बरामद किया गया था इसका मेडिकल कराना मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो पता चला और एक्सरे के लिए लखनऊ या सीतापुर जाना होगा 5 बार पुलिस मेडिकल के लिए लड़की को सीतापुर भेजा गया लेकिन अभी तक मेडिकल नहीं हो सका मेडिकल के लिए दूसरे जिले में जाने पर अधिक आर्थिक खर्च होता हैं उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मेडिकल के लिए पुलिस कर्मचारी को दूसरे जनपद में भेजना पड़ता है जिससे आर्थिक खर्च की मार भी झेलनी पड़ रही है 20 दिन पहले शासन को लिखा गया पत्र सी एम् एस जे एन तिवारी ने बताया कि 20 दिन पहले ही शासन को पत्र लिखकर रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की जानकारी से अवगत कराया जा चुका है अभी तक कोई भी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं की गई है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments