Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला - कासिमपुर पुलिस को मिली एक और सफलता, लूट के सामान के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार#


#हरदोई:- सण्डीला - कासिमपुर पुलिस को मिली एक और सफलता, लूट के सामान के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार#


#हरदोई:- सण्डीला - कासिमपुर पुलिस को मिली एक और सफलता, लूट के सामान के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार#


#हरदोई:- सण्डीला - कासिमपुर पुलिस को मिली एक और सफलता, लूट के सामान के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार#


#हरदोई:- सण्डीला - कासिमपुर पुलिस को मिली एक और सफलता, लूट के सामान के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार#

#हरदोई:- सण्डीला - पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कासिमपुर क्षेत्र में एक सर्राफा ब्यापारी से हुई लूट के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला के पर्यवेक्षण में तीन टीमों का गठन करते हुए पुलिस को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में 18 जुलाई की रात पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हो गए थे वहीं दो बदमाशों को घेराबंदी कर लुटे हुए जेवर,नकदी,अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया था।इसी घटना में वांक्षित चल रहे 03 लुटेरों को प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर व पुलिस टीम द्वारा 20 जुलाई की रात वाहन चेकिंग के दौरान सण्डीला-मल्लावां रोड पर गौसा नहर पुल के पास मुखविर की सूचना पर गौसगंज की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को रोका गया।पुलिस को देखकर बाइक पर सवार लुटेरे बाइक मोड़कर भागने लगे।पुलिस द्वारा घेराबंदी कर हिया मोड़ मोटरसाइकिल पर सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया#
#पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम नरेन्द्र कुमार उर्फ नीशू पुत्र सतीश निवासी तेरवा दहिगवां थाना कासिमपुर, गोरेलाल उर्फ रामचन्द्र शाहू पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम व थाना मूसानगर कानपुर देहात एवं राहुल पुत्र रामप्रसाद निवासी लालपुर गल्लामंडी नौबस्ता कानपुर बताया।तलाशी में तीनों अभियुक्तों के पास से चांदी के जेवरात,एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया।लुटेरों ने अपना अपराध कुबूल करते हुए बताया कि लुटेरे नरेन्द्र की ज्वैलर्स अनुज वर्मा के साथ रुपयों की उधारी को लेकर रंजिस थी।जिसको लेकर गिरोह के अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर रेकी की गई थी।एस पी श्री द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।वहीं घटना में वांक्षित अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है#
#उक्त घटना के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति के नेतृत्व में उ0नि0 संजय सिंह, आदित्य मौर्य,हे0कां0 राघवेन्द्र सिंह, कां0रामसेवक,चंद्रजीत यादव,शोहित गुर्जर, जयचंद यादव मौजूद रहे#

No comments