#हरदोई:- सफ़ाई कर्मियों की मनमानी से ग्राम पंचायत कौंढा में गन्दगी का साम्राज्य#
#हरदोई:- सफ़ाई कर्मियों की मनमानी से ग्राम पंचायत कौंढा में गन्दगी का साम्राज्य#
#हरदोई:- सफ़ाई कर्मियों की मनमानी से ग्राम पंचायत कौंढा में गन्दगी का साम्राज्य#
#हरदोई : केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ़ सफाई करने हेतु जगह जगह सफाई कर्मियों की तैनाती कर रखी।कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर रखा है।किन्तु कुछ सम्बन्धित जिम्मेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं#
#मामला जनपद हरदोई की ब्लॉक बावन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कौंढा का प्रकाश में आया है। जहां सफाई कर्मियों की मनमानी के कारण ग्राम पंचायत में कूड़े के ढेर लगे हैं, नालियां बजबजा रही हैं।ग्रामीणों केअनुसार सफाई कर्मी तो तैनात हैं, परंतु वह साफ़ सफाई करने नही आते हैं। ग्राम पंचायत में गंदगी फैलने से गाँव मे बीमारियां फैल रही हैं,सफाई कर्मियों की लापरवाही से केंद्र व प्रदेश सरकार के विशेष अभियान संचारी रोग अभियान व स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments