#हरदोई:- कछौना - सपोर्ट फॉर चेंज फाइनल नागपुर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कछौना रहा प्रथम#
#हरदोई:- कछौना - सपोर्ट फॉर चेंज फाइनल नागपुर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कछौना रहा प्रथम#
#हरदोई : कछौना - सपोर्ट फॉर चेंज फाइनल नागपुर में वीएनआईटी कैंपस में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन रहा। जिसमें हरदोई ने चार स्वर्ण, एक रजत व दो तृतीय पदक प्राप्त कर हरदोई का मान बढ़ाया।जिसमें 3 स्वर्ण (सबरीना हाई जम्प -यूपीएस लोन्हारा, पिंकेश लांग जंप -यूपीएस लोन्हारा, शैली कैरम -यूपीएस पुरवा), एक रजत गुंजन कश्यप लॉंग जम्प- हरदोई व 2 कांस्य उपासना गोला यूपीएस लोन्हारा, मुसिम बॉल थ्रो- यूपीएस लोन्हारा ने पदक हासिल करके अपने कछौना ब्लाक व बेसिक स्कूलों का मान बढ़ा कर गौरवान्वित किया#
#सभी बच्चों ने खेलो का पूर्ण आनंद लिया व अपना100% योगदान दिया#
#इन पदको को प्राप्त करने में उनके प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नागपुर गए प्रमुख प्रशिक्षकों में पूनम अवस्थी, प्रीती कन्नौजिया, आदर्श कन्नौजिया, अखिलेश कुमार, आदर्श पटेल, धर्मेन्द्र कुमार तथा इस प्रतियोगिता को पूर्ण रूप से सफल बनाने में एचसीएल फाऊंडेशन कछौना ने अहम किरदार निभाया। समस्त बच्चों के आने जाने व खाने पीने का सम्पूर्ण व्यय एचसीएल द्वारा किया गया। एचसीएल की तरफ से योगेश कुमार, मानवेंद्र सिंह, भुवाल प्रजापति, लक्ष्मण का पूर्ण सहयोग रहा#
No comments