#हरदोई:- वॉलीबॉल में सदर तहसील की टीम बनी विजेता#
#हरदोई:- वॉलीबॉल में सदर तहसील की टीम बनी विजेता#
#हरदोई:- वॉलीबॉल में सदर तहसील की टीम बनी विजेता#
#हरदोई : सीतापुर - रोड स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय युवा कल्याण विभाग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की सभी तहसीलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, बालक वर्ग की वॉलीबाल में सदर तहसील की टीम विजेता बनीं, कबड्डी में बालिका वर्ग में सदर तहसील की सुरसा ब्लॉक की टीम विजेता बनी, बालक वर्ग में शाहाबाद तहसील की ब्लाक टोडरपुर की टीम विजेता बनी, सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट डॉ सदानंद गुप्ता ने प्रस्तुत किया उनके प्रदर्शन की सराहना की उन्होंने कहा कि खेल से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है, खेल से स्वस्थ रहता है, उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मंडल व स्टेट स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने की बधाई दी, कार्यक्रम का संचालन अभिषेक प्रताप सिंह ने किया, निर्णायक की भूमिका देवेश शुक्ला, देवेश मिश्रा, घनश्याम श्रीवास्तव बीओ सुरसा श्रेया गुप्ता, बी ओ संडीला शिवांगी सिंह चौहान, गौरव सिंह, अनुभव राय, इसरार हुसैन सिद्दीकी, सर्वेश सिंह, कौशल किशोर ने निभाई, सभी विजेता खिलाड़ियों को युवा कल्याण अधिकारी पीके सिंह ने बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की। युवा कल्याण अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, इस मौके पर संदीप गुप्ता, राकेश कुमार सहित अन्य बहुत से लोग मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments