#हरदोई:- बेनीगंज - पीड़ित कुटुंब सहित पलायन करने पर मजबूर, न्याय की तक रही आस#
#हरदोई:- बेनीगंज - पीड़ित कुटुंब सहित पलायन करने पर मजबूर, न्याय की तक रही आस#
#पीड़िता का कुटुंब विपक्षी गणों से भयभीत, कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र का मामला#
#हरदोई:- बेनीगंज - कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र की नेवादा लोचन निवासिनी जगदेई पत्नी जगदेव ने बीते कुछ दिन पहले स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़िता व विपक्षीगणों के बीच शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्यवाही की थी। परंतु पीड़िता उक्त कार्यवाही से असंतुष्ट है#
#जानकारी के मुताबिक नेवादा लोचन निवासिनी पीड़िता जगदेई के पति जगदेव व पुत्र सम्पूरन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते कुछ दिन पहले मेरे गांव के ही विपक्षीगण गया प्रसाद,हरीराम व सुभाष ने अपने मकान की मरम्मत कराकर ऊंचा कर बरसात का पानी बांध दिया था। पानी का ढलान मेरे मकान के ठीक सामने की तरफ कर दिया था। मेरा बना कच्चा मकान व पक्के इंदिरा और महामाया आवास की तरफ बरसात के पानी को निकाल दिया। जिससे मेरे दोनों मकानों में बरसात का पानी भर गया और वह पूरी तरह से जमींदोज होने की कगार पर पहुंच गए। लगभग 4 दिन बाद दोनों ही मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जब उक्त विपक्षीगण गया प्रसाद से उलाहना दिया गया तो वह आगबबूला होकर अमादा फौजदारी व वाद- विवाद पर उतारू हो गए। तब से लगाकर अब तक गाली- गलौज व जान से मार देने की धमकी देते आ रहे हैं। बताया कि मेरा कुटुंब 14 लोगों का मेरी बहन गिरधरपुर गांव में रहने पर विवस है। वहीं पीड़िता के पुत्र सम्पूरन कुमार का कहना है कि मेरा कुटुंब पलायन करने को मजबूर है,और पुनः अपने गांव-घर को जाना चाहते हैं।उक्त विपक्षी आए दिन गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी व फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते आ रहे हैं। जिससे कि पीड़िता व संपूर्ण कुटुंब काफी भयभीत है#
#पीड़िता ने जिला प्रशासन को भी जनसुनवाई के माध्यम से शिकायती पत्र देकर अपने कुटुंब की रक्षा तथा विपक्षी गणों की जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है#
#अब देखना यह होगा कि क्या पीड़िता व पीड़िता के परिवार को अब न्याय मिल पाएगा ? या फिर नहीं#
No comments