#हरदोई:- गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपसी सौहार्द बनाकर भाई चारे के साथ रहे:-अविनाश कुमार#
#हरदोई:- गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपसी सौहार्द बनाकर भाई चारे के साथ रहे:-अविनाश कुमार#
#हरदोई : मुख्य मार्गो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा बाजारों में विशेष सर्तकता बरते:- राजेश द्विवेदी#
#हरदोई : शासन के निर्देशानुसार शहर की शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकरी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी एवं भारी पुलिस बल के साथ मुन्ने मियां चौराहा से किदवई इण्टर कालेज चौराहा तक पैदल भ्रमण कर नगर कि गतिविधियों का जायजा लिया#
#भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जनपद में सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपसी सौहार्द बनाकर भाई चारे के साथ रहे तथा आसामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य मार्गो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा बाजारों में विशेष सर्तकता बरते और गस्त में तेजी लाये। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ नुमाईश चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, मुन्ने मियां चौराहा, किदवई चौराहा, सिनेमा चौराहा आदि मार्गो का भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments