#हरदोई:- सेवा पखवाड़ा के तहत गाँधी भवन में आयोजित प्रदर्शनी का हुआ समापन#
#हरदोई:- सेवा पखवाड़ा के तहत गाँधी भवन में आयोजित प्रदर्शनी का हुआ समापन#
#हरदोई:- सेवा पखवाड़ा के तहत गाँधी भवन में आयोजित प्रदर्शनी का हुआ समापन#
#हरदोई : सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गाँधी भवन में आयोजित एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी का समापन रविवार को राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अवध क्षेत्र पीके वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोगों से स्थानीय सामान अधिक से अधिक खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि कारीगर सामान तैयार करने में बहुत मेहनत करते हैं।राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से आत्मनिर्भर भारत का संदेश मिलता है। लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है। हमारे कारीगरों में बहुत प्रतिभा है। सरकार ऐसी ही प्रतिभाओं को रास्ता दिखाने का कार्य कर रही है। नए उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार काफी सहयोग कर रही है। समापन समारोह में प्रतिभावान कारीगरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेयी, उपायुक्त उद्योग केन्द्र सुनीत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments