Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर - आकाशीय विजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, साथी घायल,तीन बकरियां भी झुलसी#


#हरदोई:- हरपालपुर - आकाशीय विजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, साथी घायल,तीन बकरियां भी झुलसी#

#हरदोई : हरपालपुर - थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय विजली गिरने से खेत मे बकरियां चरा रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि साथी घायल हो गया तथा तीन बकरियां भी झुलस गई। परिजन दोनो को इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया#
#हरपालपुर थाना क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी 55 वर्षीय रमेश पुत्र छिदम्मीलाल व श्री राम पुत्र जुग्गा शुक्रवार को खेतों पर अपनी बकरियां चरा रहे थे।उसी समय तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गए।परिजन उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने रमेश पुत्र छिदम्मी लाल को मृत घोषित कर दिया।इस घटना में तीन बकरियां भी झुलस कर घायल हो गयी।मृतक के तीन पुत्र व पुत्रियां है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments