Breaking News

#हरदोई:- लखनऊ - मंडल की हॉकी टीम में मुस्कान का हुआ चयन#


#हरदोई:- लखनऊ - मंडल की हॉकी टीम में मुस्कान का हुआ चयन#

#हरदोई : लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 10 से 12 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल की टीम में जिले के सीएसएन पीजी कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान का सिलेक्शन हो गया है।वह स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में हॉकी गेम की प्रैक्टिस करती हैं।वह लखनऊ मंडल की टीम में सेलेक्ट हुई हैं, हॉकी हरदोई के सचिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि महिला टीम में हरदोई की लड़की का सिलेक्शन हुआ#

#सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद मुस्कान के हरदोई आने पर मुस्कान का स्वागत किया जाएगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments