Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां - बिना सत्यापन किए अपात्रों को दे दिए शौचालय, ग्राम प्रधान की बिना जानकारी हो हो गया खेल#


#हरदोई:- टड़ियावां - बिना सत्यापन किए अपात्रों को दे दिए शौचालय, ग्राम प्रधान की बिना जानकारी हो हो गया खेल#

#हरदोई : टड़ियावां - सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन योजना का सम्बन्धित जिम्मेदारों द्वारा अपनी इच्छानुसार भरपूर उपयोग किया जा रहा है।जिसके चलते पात्र ब्यक्ति वंचित एवं अपात्र लाभान्वित हो रहे हैं।सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद आज भी गरीब व पात्र व्यक्ति अपना हक पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।वहीं अमीर,प्रभावशाली लोगों की बल्लें- बल्ले है।जो योजनाओं का भरपूर लाभ लेते हुए पात्र ब्यक्तियों का दोहन कर रहे हैं।उक्त लोग सभी प्रकार की सुविधाएं होने के बावजूद भी लाभ लेने के लिए गरीब बन गए हैं। मगर गरीब व पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने के लिए धक्के ही खा रहें हैं#

#ऐसा ही एक मामला ब्लाक टडियावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ी का सामने आया है, जिसमे ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है, कि उनकी जानकारी के बगैर ही गैर कानूनी तरीके से बिना स्थलीय सत्यापन के उनकी ग्राम पंचायत में लगभग 2 दर्जन से अधिक अपात्र लोगों को शौचालय आवंटित कर दिए गए हैं, जिसमें लोगों की सूची देते हुए बताया कि इन लोगों के बैंक खाते में प्रथम किस्त की धन राशि का आहरण होने पर ग्राम पंचायत गढ़ी के पात्र व्यक्तियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों से इस विषय में जानकारी करनी चाही तो पता चला कि राजनीतिक दबाव के चलते ब्लॉक के जिम्मेदार द्वारा संबंधित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। प्रधान का यह भी कहना है कि जिन लोगों के पहले से शौचालय व कई मकान बने हैं उनको बिना सत्यापन के योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने अपात्रों को मिले शौचालयों को निरस्त कराने की मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है। इसी मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं#

#टड़ियावां ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों कर्मचारियों का हाल यह है कि यहां बगैर कमीशन दिए कोई कार्य नहीं होता है,क्षेत्र के कई प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे अधिकारी कर्मचारी बेरोक टोक वसूली कर रहे हैं,ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों द्वारा कोई भी कार्य कराया जा रहा हो वह कार्य बिना कमीशन दिए नही होता है,इस प्रकार यहां बैठे अधिकारी कर्मचारी सरकार के नियम और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं#

#इसके अलावा ब्लाक के ग्राम प्रधान व सचिवों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि कई प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत में कराए गए इंटर लॉकिंग,आर सी सी,सामुदायिक शौचालय,मनरेगा योजना से हुए कार्यों में दोषी पाए गए हैं। उसके बावजूद भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है#

#बोले जिम्मेदार - उक्त मामले में सीडीओ हरदोई ने बताया मामले की जांच के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है। वही ग्राम प्रधान रमेश कुमार का कहना है कि ऐसे कोई भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर काम करवा लगे सूची बनाने वाले पर कार्यवाही होनी चाहिए#

#बोले एडीओ पंचायत - एडीओ पंचायत सीपी सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम प्रधान की शिकायत पर गांव जाकर जॉच की गई हैं,प्रथम दृष्टया प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए हैं, अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारयों को जांच आख्या रिपोट भेज दी गई है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments