#हरदोई:- कछौना - छत से गिरकर किसान की मौत#
#हरदोई:- कछौना - छत से गिरकर किसान की मौत#
#हरदोई:- कछौना - कोतवाली क्षेत्र के गांव बालामऊ निवासी एक किसान की बीती रात छत से नीचे गिरने से मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
#हरदोई : बालामऊ - गांव निवासी 37 वर्षीय रामकुमार पुत्र स्व० छोटे लाल सोमवार की रात को खाना खाने के बाद वह छत पर चले गए थे। देर रात संतुलन खोने से वह छत से नीचे जा गिरे। कुछ गिरने की आहट पाकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए, मृतक युवक का परिवार दिल्ली में रहता है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह परिजन मौके पर पहुंच गए। वही ग्राम प्रधान गीता देवी, राजस्व कर्मी व कोतवाली पुलिस सहित तहसीलदार संडीला को अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर सभी अधिकारी ने आकर प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments