#बेनीगंज - अहिरोरी - आवास न मिलने के चलते पन्नी के नीचे बसर करता परिवार#
#बेनीगंज - अहिरोरी - आवास न मिलने के चलते पन्नी के नीचे बसर करता परिवार#
#बेनीगंज - अहिरोरी - ब्लाक के ग्रामपंचायत कुईंया के मजरा ग्राम पट्टी में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां के लोग छप्पर के नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं।राम कुमार अवस्थी पुत्र स्वर्गीय सनाथी ने कहा कि इसके लिए कई बार ग्राम प्रधान मुन्ना एवं सचिव से अपील की लेकिन अभी तक आवास शौचालय नहीं मिला है। जिसके चलते छप्पर के नीचे चारों ओर ईंटो का घेरा लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। घर की महिलाएं खुले में शौच को जाने पर मजबूर है। पास से निकले मार्ग रूपी खड़ंजे को जल जीवन मिशन के तहत खोदकर जस का तस छोड़ दिया गया है।जिसमें बरसात का पानी भर जाने से घर की दीवार के गिरने का खतरा बना हुआ है। गांव से निकलने वाला आबादी का पानी घर के आस-पास में भर गया है। जिससे और भी जीना दुश्वार हो गया है। लगातार हो रही बरसात के कारण पूरे परिवार को बैठने और लेटने में भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से आवास और शौचालय की सुविधा मुहैया कराने की अपील की है।जिससे बची जिंदगी को जीने में आसानी हो सके#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments