Breaking News


#हरदोई:- शहर के- त्योहारों में ज्यादा धन लाने ले जाने के लिए व्यापारियों को पुलिस सेवा निशुल्क मिलेगी#

#हरदोई : आपको बताते चलें कि आज पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद हरदोई में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था द्वारा लोगों को दिवाली मनाने में सहूलियत मिलेगी,
जिसमे मिशन चक्रव्यूह के तहत जनपद के बॉर्डर एरिया पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, शहर के समस्त प्रवेश मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी साथ ही शहर के संदिग्ध स्थानों के साथ साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी और किसी भी अपराधी को उसके मंसूबों में कामयाब नही होने दिया जाएगा,धनतेरस,दीपावली और भाई दूज को देखते हुए अभी से बाजारों में काफी रौनक दिख रही है जिसको ध्यान में रखते हुए जनपद के हर बच्चे,महिलाओं व बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए हमारी जनपद पुलिस संकल्पित है, श्री द्विवेदी ने खासकर व्यापारी भाईयो से अपील की है कि अगर किसी व्यापारी बंधु को ज्यादा समान या धन कही ले जाना या लाना है तो वह उसे निशुल्क सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएंगे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments