#हरदोई:- बेनीगंज - आवास हेतु जिलाधिकारी से लगाई गुहार#
#हरदोई:- बेनीगंज - आवास हेतु जिलाधिकारी से लगाई गुहार#
#हरदोई : बेनीगंज - प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना से आज भी ग्रामीण कोसों दूर भटकने को मजबूर हैं।ऐसा ही एक मामला विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत मझिगवां के मजरा बरगदिया निवासी तोताराम पुत्र छोटकन्ने ने जनपद के जिलाधिकारी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आवास पाने के लिए 1अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन आज भी कच्ची छतों के नीचे रहने को मजबूर हैं। समस्या जस की तस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मझिगवां के मजरा बरगदिया निवासी तोताराम ने बताया कि हाल में ही तहसील समाधान दिवस संडीला में आवास संबंधित प्रार्थना पत्र दिया था।जिसकी आज तक हमें कोई सूचना औऱ न ही कोई स्थलीय जाँच की गई है। मैं एक बहुत गरीब पात्र बेघर किस्म का व्यक्ति हूं। पात्रता के आधार पर मेरा नाम आवास सूची में शामिल था। किंतु गाँव की राजनीति के कारण मुझे आज तक आवास नहीं प्राप्त हो सका है। बल्कि कुछ आपात्रों को आवास दिये जा चुके हैं। जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है कि पात्रता के आधार पर जांच कराकर आवास दिलाया जाए। ताकि सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं से हम लोग लाभान्वित हो सके#
#इस संबंध में ग्रामप्रधान का फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।कुछ लोंगो की मानें तो क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायत में हुए नुकसान की जाँच व स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments