#हरदोई:- पिहानी - जर्जर सड़कों से आम जनमानस का निकलना हुआ बेहाल#
#हरदोई:- पिहानी - जर्जर सड़कों से आम जनमानस का निकलना हुआ बेहाल#
#हरदोई:- पिहानी - जिले में हो रही लगातार बारिश से पिहानी से कुल्लहावर जाने वाली सड़क व पिहानी से गोपामऊ जाने वाली सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क पर निकलना दुश्वार हो गया है गड्ढों में पानी भर जाने के कारण एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है कई सालों से टूटी पड़ी सड़क हाल बहुत ही खराब है#
#गांव लेहना निवासी प्रदीप का कहना है कि उनको रोज पिहानी आना जाना होता है ऐसे में बहुत टूटी हुई सड़क पर पानी भर जाने के कारण गाड़ी फिसलने का बहुत डर रहता है।वहीं बूढ़ा गांव निवासी अनूप सिंह का कहना है की रोड पर मोटरसाइकिल या पैदल चलना जोखिम भरा हो गया है पानी भरे होने के कारण पता ही नहीं लगता कहां पर गढ्ढा है स्थिति इतनी खतरनाक है कि छोटे-छोटे बच्चे गांव से स्कूल जाते हैं हर समय यही डर लगा रहता है कि कोई अनहोनी ना हो जाए#
#वही सचित कुमार का कहना है बरसात हो जाने से रोड के दोनों तरफ कच्ची मिट्टी होने के कारण बहुत ही कीचड़ हो जाता है#
लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में दो चार लोग तो गिरते ही हैं#
खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र
Post Comment
No comments