Breaking News

#हरदोई:- अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक की मौत#


#हरदोई:- अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक की मौत#

#हरदोई: बेनीगंज- कस्बे के कायस्थ टोला निवासी राहुल तिवारी उर्फ कल्लू 35 वर्षीय की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुधवार की रात दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के पिता बनारसी तिवारी के अनुसार बुधवार को वह लखनऊ मोटर साइकिल से दवा लेने गया था। वापस आते समय शाम लगभग 7 बजे मल्हेरा के पास मोटरसाइकिल से गिर जाने पर चोटहिल हो गया। यह जानकारी मिलने पर उसे खोजने के लिए वह घर से संडीला की ओर निकले। वह कोतवाली एवं सीएससी आदि जगहों पर खोजते रहे काफी खोजबीन के पश्चात कुछ पता न चलने पर मायूस होकर वह घर वापस आ गए। इमरजेंसी डियूटी पर तैनात सीएचसी कोथावां के डॉक्टर दिवाकर पांडेय ने बताया कि 108 कर्मियों द्वारा कोथावां सीएचसी पर इलाज के लिए राहुल को लाया गया था उसकी आंख के पास रगड़ जैसे निशान थे प्राथमिक उपचार के बाद वह कहीं चला गया था। इस दौरान वह बेनीगंज घर न जाकर मल्हेरा की ओर मोटरसाइकिल लेने के लिए पैदल चल दिया। रात के अंधेरे में हुलासपुर पुलिस चौकी के नज़दीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। देर रात सूचना पर पहुँची बेनीगंज पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना मिलने पर घर मे कोहराम मच गया। मृतक एक तीन वर्षीय पुत्री का पिता था#

No comments