#हरदोई:- सर्दी की आहट से गर्म कपड़ों का बाजार हो रहा गुलजार#
#हरदोई:- सर्दी की आहट से गर्म कपड़ों का बाजार हो रहा गुलजार#
#हरदोई: बेनीगंज- गुलाबी मौसम के मिजाज में हल्की फुल्की तल्खी आना शुरू हो गई है 24 घंटे के चारों पहर लोगों को मौसम के अलग- अलग मिजाज के दीदार करा रहे हैं। सुबह और शाम होते ही लोग गर्म कपड़े पहने सर्दी से अपनी हिफाजत करते नज़र आ रहे हैं। वहीं दोपहर होते ही मौसम अपना बदलावी रुख इख्तियार कर रहा है। दोपहर की धूप लोगों को अच्छे मौसम से रूबरू करा रही है। इस बीच बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए नगर क्षेत्र से महिला पुरुषों की आमद भी बढ़ गई है। कस्बे के छोटा बड़ा चौराहा सदर बाजार कुर्सी रोड आदि जगहों पर शोरूम से लेकर छोटी दुकानों पर स्वेटर साल ब्लेजर मफलर आदि गर्म कपड़े पटे पड़े है#
No comments