#हरदोई: बिलग्राम- स्वस्थ और स्वच्छ गंगा के लिए समाज अपनी जिम्मेदारी समझे- गोविंदाचार्य#
#हरदोई: बिलग्राम- स्वस्थ और स्वच्छ गंगा के लिए समाज अपनी जिम्मेदारी समझे- गोविंदाचार्य#
#हरदोई: बिलग्राम- राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संरक्षक, सुप्रसिद्ध विचारक के.एन. गोविंदाचार्य की गंगा संवाद यात्रा बिलग्राम चौराहे पहुंची।जहाँ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व नगर के ओम गेस्ट हाउस मे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि हाथ की तीन नाड़ियाँ संपूर्ण मानव संरचना के स्वास्थ्य को बता देती है।वैसे ही गंगा जी अपने प्रभाव से संपूर्ण सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणय परिवेश की संरचना के लिए स्वभाव का पता देती है। गौ, गंगा भारत की निशानी हैं, वे किसी के साथ पक्षपात नहीं करती, चाहे कोई जात का हो, कोई संप्रदाय का हो, कोई भाषा का हो गंगा जीवनदायिनी के रुप में सभी को जल प्रदान करती है और गाय अमृत रुपी दूध प्रदान करती है। यात्रा का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे इसलिए कोशिश कर रहे हैं कि गंगा प्रदूषण मुक्त हो अविरल व निर्मल बहे।उन्होंने कहा कि सरकारों ने अब तक गंगा की सफाई पर आम जनता के हजारों करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं, इसके बावजूद अनेक स्थानों पर नालों से बिना शोधित हुए गंदा पानी गंगा में पहुंच रहा है स्वस्थ व स्वच्छ गंगा के लिए सरकार अपना काम करे व समाज अपनी जिम्मेदारी समझे, हम सरकार की बात सरकार से व समाज की बात समाज से करने में विश्वास रखते हैं यह यात्रा समाज की भूमिका व सक्रिय सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करने के निमित्त भी है।इस मौके पर कौशलेन्द्र सिंह गुड्डा जिला महामंत्री हिन्दू जागरण मंच,मदन सिंह,सर्वेश यादव, बब्लू बाजपेयी,राहुल जोशी, हरिनाम कुशवाहा, शिवम यादव, व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे#

No comments