#हरदोई: टड़ियावां- पीड़िता ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,एसपी से लगाई न्याय की गुहार#
#हरदोई: टड़ियावां- पीड़िता ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,एसपी से लगाई न्याय की गुहार#
#हरदोई: टड़ियावां- पीड़ित लड़की की मां ने गांव की ही युवक पर अपनी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।मामला थाना टडियावा क्षेत्र के एक गांव का है।पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी खेत जा रही थी।गांव निवासी एक युवक ने उसे जबरन पीछे से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।लड़की द्वारा विरोध करने पर जबरन दुष्कर्म किया।शोर पर ग्रामीण अंग्रेज पुत्र यदुवीर सिंह ने ललकारा तब आरोपी एलानिया धमकी देते हुए भाग गया।जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई।हेड कांस्टेबल द्वारा आरोपी को पकड़कर थाने में बंद कर दिया गया और धारा 151 में चालान कर पल्ला झाड़ लिया।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गुहार लगाई है।वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह ने बताया कि इससे पूर्व में इसकी मां ने कई फर्जी आरोप लगाए हैं।ये मामला भी फर्जी प्रतीत होता है।जांचोपरांत ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।वहीं पीड़िता का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जाँच करवा ली जाए।घटना असत्य होने पर पीड़िता पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए#

No comments