Breaking News

#हरदोई: गड्डा मुक्त सड़को के नाम पर हो रही खानापूर्ति#


#हरदोई: गड्डा मुक्त सड़को के नाम पर हो रही खानापूर्ति#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत नगर को गड्ढा मुक्त करने के अभियान को लेकर सरकार और विभिन्न विभाग भले ही बड़े- बड़े दावे करें। लेकिन इनकी हकीकत किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने 16 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रदेश के हर जिले में आने वाली तहसीलों को गड्ढा मुक्त कराने का आश्वासन दिया था परंतु सरकार का यह वादा भी फेल होता दिख रहा।जिला अधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने हरदोई कलेक्ट्रेट में 30 नवंबर तक जिले की हर सड़क को गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया है। जो की संडीला नगर में इस प्रकार सड़को को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। यह तस्वीर संडीला नगर के मुख्य मार्ग स्थित नगर पालिका परिषद के मेन रोड की है।जहां पर पहले डामर रोड बनी थी।जिसके बाद दो पहिया,चार पहिया व माल वाहक वाहनों के आवागमन से यह रोड पूरी तरह से कई बार ध्वस्त हो चुकी है और जिसके बाद नगर पालिका परिषद संडीला के अधिकारियों की सांठ गांठ से डामर रोड को तोड़ कर बीचों बीच रोड को इंटर लॉकिंग कर के गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। तस्वीर देखकर एक बार लगता है कि गड्ढा मुक्त अभियान परवान चढ़ रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि गड्ढे भरने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। लोगों को इंतजार था कि इसमें तारकोल डाला जाएगा और रोलर चलेगा,और डामरीकरण होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सिर्फ गड्डा मुक्त के नाम पर लीपा पोती हो रही है#

No comments