#हरदोई:- गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पर पानी फेर रहे जिम्मेदार#
#हरदोई:- गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पर पानी फेर रहे जिम्मेदार#
#हरदोई: प्रदेश सरकार गड्डा युक्त अभियान प्राथमिकता से चला रही है।सड़कों को शीघ्र खराब होने के प्रमुख कारण है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी, ओवरलोड वाहनों का आवागमन, भवन स्वामियों द्वारा सड़कों पर जल बहाव के कारण चंद दिनों में सड़क खराब हो जाती हैं।जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है सड़कों के फैले जानलेवा गड्ढे आतंकवादियों से ज्यादा घातक और खतरनाक होते हैं। इन गड्ढों के कारण व्यक्ति की जान तक चली जाती है, यहां तक दुर्घटना से व्यक्ति जीवन भर के लिए विकलांग हो जाता है। विकासखंड कछौना की लखनऊ पलिया राजमार्ग से ज्ञानपुर तिराहे से गौहानी संपर्क मार्ग के जीर्णोद्धार की मांग सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता संत कुमार यादव, हेमंत कुमार सिंह व ग्राम प्रधान मदन सिंह ने शासन प्रशासन से की।इस मार्ग पर ग्राम सभा कमीपुर, ज्ञानपुर, धंधार, गौहानी, मण्डलहिया, नौवाखेड़ा, धुरपुरा, तकिया, खन्ना खेड़ा, बरुआहार आदि ग्रामों का आवागमन का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है। यह मार्ग वर्तमान समय में जर्जर व गड्डा युक्त है।जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। आए दिन राहगीर गिरकर चुटहिल होते हैं।सबसे ज्यादा नौनिहाल वृद्धजनों को समस्या होती है। दो वर्ष पूर्व ग्राम धंधार के पास घरों का पानी सड़क पर बहने के कारण हमेशा जलभराव बना रहता था। जिसके कीचड़ में गिरकर लोग चुटहिल होते थे। इस मार्ग की यह ज्वलंत समस्या हो गई थी। ग्राम सभा के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने इस मार्ग की दुर्दशा को सही कराने की मांग की थी। जिसका जिला उपाध्यक्ष भाजपा डॉ० शिवराज सिंह पटेल व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मदन सिंह ने पहल करते हुए कहा सड़क में गड्ढों पर रोड़ा डलवाये व सड़क की दोनों ओर नाली खुदवाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई थी। जिससे राहगीरों को काफी राहत मिली, परंतु इस मार्ग की हालत जस की तस रही, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए शासन प्रशासन से मांग की है#
No comments