#महाराष्ट्र:- मुंबई- पालघर जिल्हा में मनोर पुलिस स्टेशन की हद में नवजीवन होटल के आगे शेरे पंजाब ढाबा पे काला बाजारी जोरो में चालू है। आखिर क्यों नहीं करती पुलिस इन गुंडे चोर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई। गुंडे माफियाओं के आगे पुलिस नतमस्तक क्यों#
#महाराष्ट्र:- मुंबई- पालघर जिल्हा में मनोर पुलिस स्टेशन की हद में नवजीवन होटल के आगे शेरे पंजाब ढाबा पे काला बाजारी जोरो में चालू है। आखिर क्यों नहीं करती पुलिस इन गुंडे चोर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई। गुंडे माफियाओं के आगे पुलिस नतमस्तक क्यों#
#महाराष्ट्र: मुंबई- पालघर जिल्हा में मनोर पुलिस स्टेशन की हद में नवजीवन होटल के आगे शेरे पंजाब ढाबा पे काला बाजारी जोरो में चालू हऐ खरकोना ब्रिज के पास चिल्लार रोड है वहा पर गुजरात, वाडा से आते कंटेनर में से उतार रहे है, चोरी से केमिकल, डामर ऑयल, सलिया ये सब को चलाने वाले है धीरज सिंह, और गुड्डू सिंह दिनाक 23 नवंबर को आई.जी. के आदेश देने के बाद भी एस.पी. बाला साहेब पाटिल, और मनोर पुलिस के अधिकारी क्यों नहीं कर रहे है कोई करवाई शेरे पंजाब ढाबे पर बार- बार पालघर कंट्रोल में 112 नंबर और डी.जी. कंट्रोल में कॉल के बाद भी जल्दी नहीं घटनास्थल पर पहुंचती है पुलिस और पीड़ित व्यक्त को नहीं मिल पाती है मदद दिनाक 23 नवंबर की साम को आई.जी. से मुलाकात करने के बाद मनोर पुलिस स्टेशन की हद में चल रहे, शेरे पंजाब ढाबे पे हम लोग 4 लेडीस व एक जेंट्स पत्रकार आए हुए थे हम लोग ने शेरे पंजाब ढाबे के पास जोरो से चोरी का कारोबार चालू देखा तो वहा से ही मैने 112 नंबर और dg कंट्रोल में कॉल कर के जानकारी दी, मुझे 15 मिनट के बाद इस नंबर से कॉल आता है 84199 26840 और मुझे बोलते है की आप कहा हो मैडम आप ने पुलिस मदद के लिए कॉल किया था तो मैंने हां बोला और वहा का एड्रेस दिया एड्रेस देने के बाद वहा पर शेरे पंजाब ढाबे पे गाडियां केमिकल, डामर आदि सब सामान खाली कर के निकल रहे थे मैंने और मेरे साथ पत्रकार लोग ने रोड पे से वीडियो बनाया तो धीरज सिंह व गुड्डू और उसके 12 से 15 साथी द्वारा हमे व हमारे साथ आएं चार पत्रकार साथियों को गाली व डंडे से मारना सुरु कर दिए मेरे हाथ से धीरज ने मेरी गाड़ी की चाभी छीन कर मुझे जोर से धक्का दे दिया और सीने में एक फाइट मारा जब वहा हाथा पाई कर रहे धीरज वह गुड्डू और उसके साथी हमारे पत्रकार साथियों के साथ बेरहमी से मारा पीटी करने लगे तो मैंने वापस 84199 26840 इस नंबर पर कॉल किया और बताया कि सर वो लोग हमारे साथ हाथा पाई व मारा पीटी कर रहे है आप कब तक आ रहे हो तो मुझे जवाब देते है की बस 5 मिनिट में आ जाएंगे देखते- देखते 30 मिनिट होने के बाद भी वहा पुलिस नहीं आई और जब मैने दुबारा कॉल किया तो मोबाइल बंद बता रहा था, उस के बाद धीरज सिंह व गुड्डू सिंह मुझे व मेरे साथ आएं चार पत्रकार साथियों को गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए कहां तुम साले पत्रकार लोगों ने यदि हम लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की यहां हमारे खिलाफ खबर चलाई तो तुम लोगों को इसका बहुत बड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगा। और जैसे ही वो लोग वहां से गए वैसे ही पुलिस वालो का फोन चालू हो गया हम ने उनको वहा चोरी का केमिकल डामर आदि सामान दिखाया और कहा की सर हमे पुलिस स्टेशन ले चलिए हम कंप्लेन करना है धीरज सिंह, गुड्डू ने हमे वह हमारे पत्रकार साथियों को मारा है और वो भी लीडिश के ऊपर हाथ डाला तो वहा आए दीपक जाधव ने हमे पुलिस स्टेशन ले जाने के वजाय हमे मेरी गोल्ड होटल ले गए, कुछ देर खड़ा रहने के बाद अचानक से मेरे सीने में दर्द बहुत जोरो से उठा और मैंने कहा की सर पुलिस स्टेशन चलिए तो सर मुझे हॉस्पिटल ले कर जाते है और डॉक्टर से पेन किलर की दवा देने को बोलते है और उसके बाद मुझे पुलिस स्टेशन नही ले गए और बोले की आप यह से निकल जाओ धीरज व गुड्डू ने आप के कार का नंबर नोट कर लिया है आप पुलिस स्टेशन जाओगे तो आप को बहुत मरेंगे ये बोल कर वो हमे पुलिस स्टेशन नही जाने दिए दीपक जाधव सर और हमे जबरजस्ती हमारे घर के लिए भेज दिए#
रिपोर्टर- शिल्पा सोनी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments