#उरई:- जालौन- जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड करवाने महिलाओं को बीच में ही छोड़कर भाग डा. सौरभ द्विवेदी हंगामा काट रही महिलाओं को देख डा. गौरव द्विवेदी पहुंचे मौके पर किये अल्ट्रासाउंड#
#उरई:- जालौन- जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड करवाने महिलाओं को बीच में ही छोड़कर भाग डा. सौरभ द्विवेदी हंगामा काट रही महिलाओं को देख डा. गौरव द्विवेदी पहुंचे मौके पर किये अल्ट्रासाउंड#
#उरई: जालौन- जिला महिला चिकित्सालय में आने वाली गरभवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने के लिए जिला पुरुष अस्पताल में तैनात रेडियो लाजिस्ट डा. सौरभ द्विवेदी की डयूटी लगाई गयी है। महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की ब्यवस्था जिला महिला अस्पताल में की गयी है जहां पर जनपद के दूरदराज क्षेत्र की प्रगनेंट महिलाएं आती है।आज गुरुवार को रेडियो लाजिस्ट डा. सौरभ द्विवेदी जिला महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड में पहुंचे और उन्होंने महिलाओं के कुछ पर्चे भी जमा करवा लिए मगर 11 बजे के लगभग डाक्टर साहब महिलाओं का बगैर अल्ट्रासाउंड किये ही निकल लिए। तो वहां पर मौजूद महिलाओं में पूनम बंधौली, अखिलेशी हड्डीमील उरई, जायदा कांशीराम कालौनी, रानी बघौरा उरई, मोहिनी रामनगर, सुलेखा निवासी ग्राम कुकरगांव, पिंकी राजेंद्रनगर उरई, रंजना निवासी ग्राम महतवानी, रोशनी निवासी ग्राम भदरेखी, श्रृद्धा सक्सेना निवासी ग्राम न्यामतपुर आदि ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। इस बात की खबर लगते ही रेडियो लाजिस्ट डा. गौरव द्विवेदी को महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में भेजा गया तब कहीं जाकर महिलाओं का अल्ट्रासाउंड हो सका। इस सम्बंध अल्ट्रासाउंड कक्ष में मौजूद रेडियो लाजिस्ट डा. गौरव द्विवेदी का कहना था कि हमारी डयूटी अल्ट्रासाउंड कक्ष में नहीं थी मगर रेडियो लाजिस्ट डा. सौरभ द्विवेदी के अचानक चले जाने की बजह से हमें आकर महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करने पड़ रहे है। जबकि अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर खड़ी महिलाओं का आरोप है कि वह सुबह से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए बैठे है इसके बाद भी हम लोगों का नम्बर नहीं आया है और न ही डा. सौरभ द्विवेदी ने उनका पर्चा जमा किया है। महिलाओं का आरोप है किअल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर पर्चा जमा करने वाला ब्यक्ति बगैर सुविधा शुल्क लिए नम्बर ही नहीं लगाता है जिसकी बजह से उक्त लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments