#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस#
#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस#
#हरदोई: बुधवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया। अखिल भारतीय पासी महासभा के प्रदेश महा सचिव राम बाबू पासी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता हरदोई बड़े चौराहे से अपने अपने हाथों में कैंडल लेकर अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी अमर रहें के नारे लगाते हुए सिनेमा चौराहा होते हुए अमर जवान चौराहे पर कैंडल लगाकर नमन किया। वीरांगना ऊदा देवी पासी ने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम भारतीय सिपाहियों की ओर से युद्ध में भाग लिया और लखनऊ में सिकंदर बाग में पहले से ही 2000 भारतीय सिपाहियों का अंग्रेजो द्वारा संहार कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में उन्होंने पुरुषो के वस्त्र धारण करके स्वयं को एक पुरुष के रूप में तैयार किया था। और अपने साथ बंदूक गोला बारूद लेकर 36 अंग्रेजो को मौत के घाट उतारकर शहादत को प्राप्त हुई थी#

No comments