Breaking News

#उरई:- जालौन- रज कलश यात्रा का रोशनी इलैक्ट्रानिक एवं फर्नीचर के संरक्षक यूसुफ अंसारी ने किया भव्य स्वागत वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के मौके पर झाँसी से बिठूर के लिये निकली दीपाजलि रज कलश यात्रा#

#उरई:- जालौन- रज कलश यात्रा का रोशनी इलैक्ट्रानिक एवं फर्नीचर के संरक्षक यूसुफ अंसारी ने किया भव्य स्वागत वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के मौके पर झाँसी से बिठूर के लिये निकली दीपाजलि रज कलश यात्रा#

#उरई: जालौन- वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के मौके पर झाँसी से बिठूर के लिये निकली दैनिक जागरण की दीपाजलि रज कलश यात्रा का जनपद जालौन में भी जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। दैनिक जागरण के सम्पादक सुरेन्द्र सिंह एवं व्यापारी नेता राजीव राय के नेतृत्व में निकली दीपाजलि रज कलश यात्रा का उरई के गोविन्दम पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अपने सेकडो साथियो के साथ फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया झाँसी से बिठूर एवं बिठूर से महारानी लक्ष्मीबाई के ननिहाल जहाँ वह खेली, पली बढ़ी किलाघाट से रज कलश लेकर वापस लौटे यात्रियों का जनपद जालौन में आते- जाते समय भव्य स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय उरई में जहाँ जिले के प्रमुख समाजसेवी यूसुफ अंसारी के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने, रज कलश यात्रियों का भव्य स्वागत किया इस दौरान समाज सेवी यूसुफ अंसारी ने 11 किलो की पुष्प माला पहनाकर ओर फूल बरसाकर स्वागत किया और रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे नारे लगाए इस मौके पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने रज कलश यात्रा कर रहे यात्रियों से कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन देश व आमजनता के प्रति अधार खेह पर उन्होंने अपना राजपाट सब कुर्बान कर दिया। वह चाहती तो अंग्रेजों द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं पेंशन लेकर अपनी जिन्दगी आराम से काट सकती थी, लेकिन लक्ष्मीबाई द्वारा स्वतन्त्रता रूपी कॉटों भरी राह चुनी। इस मौके पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी, डॉ प्रियांक शर्मा, मुस्तकीम बाबा, फहीम,महेन्द्र कुमार, आसिफ अंसारी, रियाज़ खान, मुन्ना अंसारी, आशीष विश्वकर्मा, हाफ़िज़ शोएब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे#

No comments