Breaking News

#उरई:- जालौन- ठेकेदार के मकान में निर्माण कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत, घटना के बाद ठेकेदार परिवार सहित मकान में ताला डालकर फरार#


#उरई:- जालौन- ठेकेदार के मकान में निर्माण कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत, घटना के बाद ठेकेदार परिवार सहित मकान में ताला डालकर फरार#

#उरई: जालौन- शहर कोतवाली के मोहल्ला शांतिनगर में ठेकेदार के मकान में छपाई का कार्य कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ठेकेदार मकान का ताला लगाकर परिवार सहित मौके से भाग जाने में सफल हो गया।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है#

#मिली जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के#

#ग्राम देवपुरा हाल निवासी उमरारखेरा बलराम 55 वर्ष पुत्र स्व. बालादीन अपने परिवार सहित रहता था जो राजाराम ठेकेदार के साथ मकान निर्माण में मजदूरी करता था। बलराम आज मंगलवार को ठेकेदार राजाराम के मकान में छपाई का काम कर रहा था इसी दौरान लोहे जाली में आ रहे करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद ठेकेदार राजाराम घर का ताला लगाकर परिवार सहित मौके से भाग जाने सफल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक तीन भाई है जिसके दो भाई गांव में रहते है घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे जिन्होंने बताया कि मृतक बलराम शहर के उमरारखेरा में परिवार सहित रहकर मजदूरी करता था जिसके दो पुत्र तथा दो पुत्रियां है जो नाबालिग है। उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गयी है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

1 comment:

  1. Acrylonitrile Butadiene Styrene combines the three monomers in its name to create a plastic that's opaque, lightweight, and versatile. Molded utilizing excessive temperature, it becomes shiny and heat-resistant; low-temperature molding makes it robust and impact-resistant. ABS is precision machining used for drain pipe, small kitchen appliances, auto parts, and LEGOs. Injection molding does have lots of design necessities that go into designing for this process.

    ReplyDelete