#उरई:- जालौन- भैंसे चोरी करने आये बदमाशों को पहचाना तो वृद्ध महिला की कर दी हत्या, घटना की जानकारी मिलते एएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे#
#उरई:- जालौन- भैंसे चोरी करने आये बदमाशों को पहचाना तो वृद्ध महिला की कर दी हत्या, घटना की जानकारी मिलते एएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे#
#उरई: जालौन- डकोर थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम कुठौंदा में बीती रात भैंसों की चोरी करने आये बदमाशों को वहां पर लेटी वृद्ध महिला ने पहचान लिया तो बदमाशों ने महिला का सिर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी और मौके से भाग जाने में सफल हो गये। सुबह होते ही जबकि परिजन भैंस वाले बाड़े में पहुंचे तो महिला मरी पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा डकोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ ही आरोपियों की खोज शुरू कर दी है#
#मिली जानकारी के अनुसार डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा में भैंसों को चोरी करने के इरादे से अज्ञात बदमाश बाढ़े जा घुसे वहां पर 75 वर्षीय महिला तिजिया पत्नी स्व. घनश्याम रोज की तरह चारपाई पर लेटी थी जिसने बदमाशों को पहचान लिया तो बदमाशों ने महिला का सिर ईंट से कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह होते ही जब मृतक महिला का पुत्र जगदीश प्रसाद बाढ़े में पहुंचा तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पड़ा देखा यह देख परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा डकोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ ही आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। बताया जाता है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल व चार खाली गिलास पड़े मिले जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला की हत्या करने में चार लोगों का हाथ रहा है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments