#हरदोई:- प्रधान ने लगाया लेखपाल पर, रिश्वत लेकर पेड़ कटवाने का आरोप#
#हरदोई: ब्लाक क्षेत्र अहिरोरी के ग्रामसभा भीठा दान के वर्तमान प्रधान आनंद कुमार पाल ने मौजूदा लेखपाल राजेश गुप्ता पर पैसा लेकर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है।जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में प्रधान आनंद कुमार ने लेखपाल राजेश गुप्ता की साजिश के तहत ग्राम प्रधान की बिना अनुमति के तालाब की जमीन गाटा संख्या 943 पर खड़े यूकेलिप्टस और बबूल के पेड़ पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह तथा बाबूराम पुत्र नरेंद्र निवासी चांदखेड़ा से रिश्वत लेकर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है।उनका आरोप है कि राजेश गुप्ता यहां के मौजूदा लेखपाल हैं उन्होंने ही रिश्वत लेकर दो यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा दिए हैं। ग्राम प्रधान ने जब पुलिस को अपने मोबाइल से सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ काटने का काम बंद कराया था।जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते जांच कराने के आदेश दे दिए हैं।इस संबंध में लेखपाल राजेश गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है ग्राम प्रधान के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं। वह सभी बेबुनियाद है#
No comments