#हरदोई:- शाहाबाद- दिव्यांगों के लिए विशेष योजनाएं चलाकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है:- रजनी तिवारी, राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने किया कैम्प का उद्घाटन#
#हरदोई:- शाहाबाद- दिव्यांगों के लिए विशेष योजनाएं चलाकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है:- रजनी तिवारी, राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने किया कैम्प का उद्घाटन#
#हरदोई: शाहाबाद- शनिवार को शाहाबाद ब्लाक परिसर में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग की ओर से आयोजित ट्राई साईकल एवं सहायक उपकरण वितरण कैम्प का उद्घाटन राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ दिव्यांगजनों को ट्राई साईकल वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, असहाय, किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है और जिसमें दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से आवास, शौचालय, पेंशन का लाभ उपलब्ध कराने के साथ दुकान आदि के लिए ऋण भी प्रदान कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होने भारी संख्या में उपस्थित दिव्यांगों को देखते हुए कहा कि जिन दिव्यांगों को आज ट्राई साईकल एवं सहायक उपकरण नहीं मिल पाये है उन्हें अगली बार सूची के आधार पर ट्राई साईकल एवं सहायक उपकरण का लाभ दिया जायेगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शाहाबाद, टड़ियावां, पिहानी सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे#
No comments