#फर्रुखाबाद:- साल के नये आलू आने से मंडी में हुआ आज सुभारम्भ#
#फर्रुखाबाद:- साल के नये आलू आने से मंडी में हुआ आज सुभारम्भ#
#फर्रुखाबाद: शुक्रवार को मंडी में इस साल के नये आलू की आवक शुरू होनें से सातनपुर आलू मंडी में आज रौनक नजर आयी। अब दिन-प्रतिदिन आवक बढ़ेगी। आलू मंडी सातनपुर में आढ़ती राम औतार शाक्य की आढत पर आज नया आलू 21 पैकेट पंहुचा जिसका उन्होंने बिक्री कर श्रीगणेश भी कर दिया। नया आलू 881 से 901 रुपए पैकेट में सब्जी मंडी आढ़ती दीपू कटियार को बिक्री किया गया। आढती अरविन्द राजपूत नें बताया कि अब आलू की आबक दिन-प्रतिदिन बढ़ेगी जिससे किसानों को अभी आलू में लाभ होने की संभावना नजर आ रही है#
No comments