#उरई:- जालौन- सभी कार्यालयाध्यक्ष 17 को पेंशनर्स दिवस में प्रतिभाग करें-जिलाधिकारी#
#उरई:- जालौन- सभी कार्यालयाध्यक्ष 17 को पेंशनर्स दिवस में प्रतिभाग करें-जिलाधिकारी#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष को 17 को पेंशनर्स दिवस में प्रतिभाग करने के सम्बंध में बताया कि वित्त(सामान्य) अनुभाग-3 उ.प्र. शासन लखनऊ के शासनादेश के द्वारा राज्य सरकार के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रतिवर्ष 17 दिसम्बर को एक बार पेंशनर्स दिवस पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। पेंशनर्स दिवस में समस्त कार्यालयाध्यक्षों को स्वयं प्रतिभाग करना अनिवार्य है, ताकि पेंशनर्स की ऐसी समस्याओं, जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की भी सुनवाई हो सके एवं उन पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। जिन कार्यालय अध्यक्षों द्वारा स्वयं प्रतिभाग नहीं किया जाता है, उनका स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।अतः 17 दिसम्बर दिन शनिवार को मध्यान्ह 12 बजे जिला कोषागार उरई के प्रांगण में अपेक्षित तैयारी के साथ स्वयं पेंशनर्स दिवस समारोह में उपस्थित होने का कष्ट करें#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments