Breaking News

#हरदोई:- सामूहिक विवाह समारोह में 98 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, विधायक व एसडीएम समेत गणमान्य लोगों ने नव दंपतियों को दी शुभकामनाये#


#हरदोई:- सामूहिक विवाह समारोह में 98 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, विधायक व एसडीएम समेत गणमान्य लोगों ने नव दंपतियों को दी शुभकामनाये#

#हरदोई: बिलग्राम- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बिलग्राम तहसील में सोमवार को  98 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज से कराया गया. इसमें मुस्लिम परिवार के लोग भी शामिल रहे. इन्हें गृहस्थी की जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया. सामूहिक विवाह का आयोजन दुलारे गेस्ट हाउस  परिसर में सम्पन्न हुआ। विधायक आशीष सिंह आशु एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा वीडीओ एस ए काजमी नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा  अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित बिलग्राम अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार निगम सहित अन्य प्रशासनिक और सामाजिक लोगों ने वर- वधू को आशीर्वाद दिया. बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशु ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बिलग्राम में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 98 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ है।उन्होंने कहा कि पहले जब किसी पिता को अपनी बेटी की शादी करनी होती थी तो आर्थिक रूप से कमजोर माता- पिता को दूसरो से ऋण लेना होता था और ऋण लेकर वह अपनी बेटी की शादी करते थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री  द्वारा शुरू की गई विवाह योजना से प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण आज प्रदेश में बेटी बोझ नहीं है, बल्कि वास्तव में लक्ष्मी है। सभी जोड़ों को विधायक ने आशीर्वाद दिया विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया गया. सामूहिक विवाह में विधायक एसडीएम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है. उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री का परिवार है शादी समारोह में सभी नव दंपति को 35 हजार नकद, 10 हजार का सामग्री सहित 51 हजार शासन द्वारा खर्च किया गया. इस योजना के तहत लड़की के खाते में 35 हजार रुपये की मदद के साथ 10 हजार रुपये का उपहार दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर भव्य टेंट भी लगाया गया था. शादी में उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को सूटकेस, स्टील के बर्तन और ड्रम के साथ गृहस्थी से जुड़े सामान भी दिए गए#

No comments