#हरदोई:- स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां मोहल्लों में लगा गंदगी का अंबार#
#हरदोई:- स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां मोहल्लों में लगा गंदगी का अंबार#
#हरदोई: कछौना- ब्लॉक की ग्राम पंचायत बघौडा में गली मोहल्लों की नालियों में गंदगी कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। जिससे नलियों के अपशिष्ट व गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है जिससे बीमारियों एवम संक्रमण का खतरा बना रहता है। प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर काफी प्रयास कर रही है। इसके के लिए ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी तैनाती है जिसका मुख्यता काम उस गांव की हर गली हर मोहल्ला एवम सड़को के किनारे सरकारी प्राइमरी स्कूल एवम आगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन सफाई करने का जिम्मा सोपा जाता है। लेकिन गांव के सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत के प्रधान की चापलूसी करने में लगे पड़े है उनको सिर्फ प्रधान का घर और कार्यालय में सफाई करने मोका मिलता है और गांव में फैली पड़ी गन्दगी उनको दिखाई ही नहीं पड़ती पंचायत भवन में बैठकर कुर्सी तोड़ना सरकारी मानदेय पर ऐश करना गांव के प्रधान भी साफ सफाई को लेकर अनदेखा कर देते और संबंधित अधिकारी भी मूकदर्शक बने बैठे है सब जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है#
No comments