#हरदोई:- तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल#
#हरदोई:- तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली पुलिस ने कंजड़ खेड़ा तिराहा के पास युवक को अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाली शाहाबाद की सरदार गंज चौकी प्रभारी राम लखन अवस्थी हम राही के साथ गस्त पर अख्तियार पुर से वापस लौट रहे थे।खेड़ा तिराहे पर युवक को संदिग्ध अवस्था मे देख कर रोका। तलाशी लेने पर युवक के पास 315 बोर का अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।चौकी प्रभारी ने युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में जेल भेजा है। युवक ने अपना नाम अलीम पुत्र जमील निवासी खेड़ा बीबीजई कोतवाली शाहाबाद बताया#
No comments